मण्डलायुक्त के शिविर कार्यालय में मण्डलायुक्त श्री सुधीर एम0 बोबडे की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय अधिकारियों की एक बैठक हुई। वर्तमान हालात (कोविड-19) के मद्देनजर जनता को आवश्यक खाद्य सामग्री, चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये निर्णय लिया गया कि - उत्पादक एवं थोक विक्रेता की आपूर्ति को निर्बाध रुप से बनाये रखा जाये। इसके लिये दूध, सब्जी, आटा हेतु गेहूँ, मीट, मछली आदि आपूर्ति करने वाले जनपदों से वार्ता कर अन्तर्जनपदीय मॉल वाहन परिचालित किये जायें। इस क्रम में जनपद पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, उन्नाव, कानपुर देहात, फतेहपुर, कन्नौज सहित अन्य जनपदों से खाद्य सामग्री आपूर्ति हेतु माल भाड़ा ढोने वाले वाहनों को अनुमति प्रदान की जा रही है। - सघन आबादी व गरीब लोगों की बस्ती में सामाजिक दूरी बनाये रखते हुये कुक्ड फूड एवं कच्ची खाद्य सामग्री वितरित कराने के लिये भी व्यवस्था की जा रही है। - कानपुर स्थिति नौबस्ता मण्डी एवं चकरपुर मण्डी में लोडर एवं बड़े वाहनों से माल पहुंचेगा। वहां से रिटेलर तक छोटे वाहन से माल आयेगा। माल (गुड्स) उतारने के पश्चात वापसी में इन वाहनो पर सवारी नही बैठेगी। ड्राइवर एवं क्लीनर सहित अधिकतम तीन लोग बैठ सकते -सब्जी, दूध एवं खाद्य सामग्री आपूर्ति के लिये होम डिलीवरी को सुद्रढ़ करना है इसके लिये मॉल या उसके जैसी बड़ी दुकानों को सक्रिय करने की कार्यवाही की जा रही है। - शहर में लगने वाली 87 छोटी-छोटी फुटकर खाद्य सामग्री की सभी मण्डियों एवं रिटेलर के पास भीड़ इकठ्ठा न हो यह सुनिश्चित किया जाये। इन मण्डियों के पास चैड़ी सड़क एवं खुले मैदान को खाद्य सामग्री विक्रय हेतु उपयोग किया जाये। - नगर निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतो के वार्डो के पार्षदों एवं सभासदों से भी वितरण प्रणाली में सक्रिय सहयोग व सहायता प्राप्त की जाये। - मोहल्लों में खुलने वाली परचून आदि की दुकानों पर लोग पैदल सामान लेने जायेंगे, वाहन अनुमन्य नही होगा। परचून की दुकाने अधिक समय तक खुली रह सकती है अपितु उपभोक्ताओं के मध्य सामाजिक दूरी बनाये रखना सुनिश्चित करें। ___-जिन स्थानों पर जीवन की जरुरतों को पूरा करने के लिये पाँच से अधिक लोग एवं भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर इकट्ठा हो रहे है ऐसे स्थानो का नगर निगम से सेनेटाइज कराया जा रहा है। - सामान्य प्रकार के मरीजों को कोई भी असुविधा ना हो इसके लिये निर्देशित किया गया है कि प्राइवेट मेडिकल कालेज,निजी चिकित्सक भी अपनी अस्पताल व क्लीनिक खोलें इसके लिये उनके संस्थान द्वारा निर्गत पास एवं आवश्यकता पड़ने पर जिला प्रशासन द्वारा निर्गत पास से यह कार्य सम्पादित किया जायेगा। - बैठक में अपर पुलिस महा निदेशक श्री जय नारायण सिंह, पुलिस महानिरीक्षक श्री मोहित अग्रवाल,जिलाधिकारी डा0 ब्रह्मदेव राम तिवारी,पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अनंत देव, नगर आयुक्त श्री अक्षय त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह,समस्त अपर जिलाधिकारी,समस्त पुलिस अधीक्षक,स्वास्थ्य एवं आपूर्ति विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कोराना विषयक महत्वपूर्ण बैठक