जमानत, निषेधाज्ञा सहित अन्य सभी मामलों की सुनवाई की तिथियों को परिवर्तित किया गया

मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जनपद न्यायालय ने अवगत कराया है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत मा० जनपद न्यायाधीश के आदेशानसार जमानत मामलों/निषेधाज्ञा मामले/सत्र प्रभाग प्रतापग? से सम्बन्धित किसी भी अन्य मामले सहित सभी मामलों की सुनवाई की तिथियों को परिवर्तित कर दिया गया है। उन्होने बताया है कि दिनांक 23.03.2020 के मामले की सुनवाई को परिवर्तित करते हुये अब 16.04.2020 कर दिया गया है। इसी प्रकार दिनांक 24.03.2020 के मामलों की सुनवाई 17.04.2020 को, दिनांक 25.03.2020 की सुनवाई 20.04.2020 को, दिनांक 26.03.2020 की सुनवाई 21.04.2020 को, दिनांक 27.03.2020 की सुनवाई 22.04.2020 को एवं दिनांक 28.03.2020 के मामले की सुनवाई 23.04.2020 को की जायेगी।