कानपुर-कानपुर सेंट्रल में उस समय ह?कम्प मच गया जब नासिक से राप्तीसागर एक्सप्रेस 250 लोगो को लेकर कानपुर सेंट्रल पहुंची जहां प्रशासन और डॉक्टरों की टीम पहले से मौजूद थी सभी लोगो को सेंट्रल स्टेशन पर उतार कर उचित दूरी के दायरे में श्रृंखलाबध्य बैठाया गया एक एक कर सभी की जांच की गयीं तदुपरांत जीआरपी इंस्पेक्टर राम मोहन राय ने सभी यात्रियों को समझाते हुए कहा की आपकों डरने की कोई आवश्यकता नही बस कुछ टेस्ट होने के बाद आप सभी को घर भेज दिया जायेगा। बाद में जितने यात्रियों को कानपुर से आगे जाना था उन्हें चेकिंग के बाद आगे जाने दिया गया यह हिदायत दी गई के सभी अपने अपने घरों को प्रस्थान करें सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार कानपुर सेंट्रल अधिकारियों को पूर्व में ही राप्ती सागर के आने की जानकारी थी जिसके चलते रेलवे प्रशासन ने एतियतन स्टेशन परिसर में ही डाक्टरो की टीम को बुलाकर एक एक यात्री का कोरोंना टेस्ट करवाया।
250 यात्रियो को लेकर राप्ती सागर पहंची कानपर सेंटल रेलवे प्रशासन रहा एलर्ट