नागौर मामलाः राहल गांधी के ट्वीट पर बीजेपी का जवाब, कांग्रेस सरकार जिम्मेदार -

नई दिल्ली। राजस्थान के नागौर जिले में कथित रूप से चोरी करते पकडे गए दो युवकों की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। चोरी के आरोपी युवकों के साथ हुई दरिंदगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक युवक को तीन लोग पीट रहे हैं और इस दौरान एक शख्स स्क्रू डाइवर पर पेट्रोल लगाकर युवक प्राइवेट पार्ट में डाल रहा हैपलिस ने इस संबंध में पांच लोगों को हिरासत में लिया हैऐसे में मामले पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर राज्य सरकार से इसपर कड़े कदम उठाने को कहाउन्होंने टवीट में लिखा कि हाल में राजस्थान के नागौर से सामने आए एक वीडियो में दो दलित युवाओं को बेरहमी से पीटा गयाऐसे में राज्य सरकार को इस खतरनाक घटना पर कड़े कदम उठाने चाहिए। राहुल गांधी के इस ट्वीट पर बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने जवाब देते हुए कहा कि- राज्य सरकार? मुख्यमंत्री गहमंत्री भी हैं और उनका नाम अशोक गहलोत हैशायद आपको न पता हो कि राज्य में दलितों के खिलाफ कट्टरता के लिए कौन जिम्मेदार है। जब से कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार बनाई है दलितों और महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ गए हैं। बता दें कि जिन युवकों को पीटा गया वह दलित समुदाय के हैं। घटना रविवार को एक के इस ट्वीट पर बीजेपी के दुपहिया वाहन कंपनी के शोरूम में हुई। शोरूम के कर्मचारियों ने कथित तौर पर चोरी करते पकड़े गए दो लोगों से बेरहमी से मारपीट की और इसका वीडियो भी बनायावीडियो सामने आने के बाद पीडतिों ने बुधवार को मामला दर्ज करवाया ।पांचौड़ी थाने के थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने कहा कि पीडतिों के अलावा एजेंसी की ओर से दोनों के खिलाफ पैसे चुराने के आरोप में मामला दर्ज करवाया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि मारपीट के संबंध में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। यह घटना कर्ण गांव में घटी जब पीडतिों की उम्र 18 साल और दूसरे 26 की कथित तौर पर 50,000 रुपये चोरी करते हुए पकड़े गए। वायरल वीडियो में आरोपियों को कुछ लोगों द्वारा मारते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में एक शख्स पेचकस पकड़े हुए है और वह उसे पेटोल की बोतल में डबोकर पीडतिों में से एक के निजी अंगों पर लगाते हुए दिख रहा है। पुलिस ने दोनों युवकों की पिटाई करने वाले आरोपियों की पहचान भीव सिंह, ऐदन लक्ष्मण सिंह, जस्सू सिंह, सवाई सिंह, हरमा सिंह और गणपत राम के रूप में की है। पुलिस ने सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 (चोट पहुंचाने), धारा 342 (गलत तरीके से रोकने), धारा 143 (गैरकानूनी तौर पर इक्ट्ठा होने) और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।दसरी तरफ, राजस्थान में चित्तौ?ग? जिले के बिजयपर थाना क्षेत्र में बधवार को राजकीय विद्यालय में एक शिक्षक की शराब पीकर आने पर गामीणों ने जमकर पिटाई की। सूत्रों ने बताया कि बिजयपुर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ भगोल विषय का अध्यापक विकास चौधरी विद्यालय में अक्सर शराब पीकर आता था। इसकी सूचना मिलते ही सुबह ग्रामीण विद्यालय पहंच गये और विकास की जमकर पिटाई करके पुलिस को सूचना दे दी।